राजस्थान : बीयर के शौकीन लोगों को मिली खुशखबरी, 30 से 35 रुपए तक हुई सस्ती

By: Ankur Wed, 31 Mar 2021 7:16:39

राजस्थान : बीयर के शौकीन लोगों को मिली खुशखबरी, 30 से 35 रुपए तक हुई सस्ती

राजस्थान में 1 अप्रैल से कई बदलाव होने वाले हैं जिनमे से एक हैं आबकारी नीति में बदलाव से जुड़ा जिसके चलते राजस्थान में 1 अप्रैल से बीयर सस्ती दरों पर मिलेगी। राज्य सरकार ने गुरुवार से लागू हो रही नई आबकारी नीति में बीयर पर अ​तिरिक्त आबकारी शुल्क और कोविड सरचार्ज हटा दिया है। सरकार ने बीयर की खपत में आई कमी से खजाने को हुए नुकसान की भरपाई के लिए इसकी कीमतें कम की हैं। बीयर की दरों का बदलाव ब्रांड के अनुसार अलग-अलग होगा। शराब की कीमताें में कोई इजाफा नहीं होगा। वहीं गुरुवार से प्रदेश भर में एक ही दुकान पर अंग्रेजी और देसी शराब मिलेगी। अब तक शहरों में दोनों की अलग-अलग दुकानें थीं।

कोरोना काल में राजस्थान में बीयर की बिक्री में जबरदस्त गिरावट आई। लॉकडाउन और पाबंदियां भी इसका एक कारण रहा है। वित्त वर्ष 2019-20 में बीयर की 2 करोड़ 65 लाख पेटियां बिकी थीं, जबकि 2020-21 में यह घटकर 1 करोड़ 60 लाख पर आ गई। कोरोना की वजह से 95 लाख पेटी बीयर की कम बिकी। इसकी वजह से सरकार को रेवेन्यू का काफी नुकसान हुआ। बीयर की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इस बार अतिरिक्त आबकारी शुल्क और MRP में कमी के साथ कोविड सरचार्ज को हटाने का फैसला किया।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान के कई जिलों में यलो अलर्ट, अगले दो दिनों में तापमान गिरने की संभावना

# सीकर : RO सुधारने वाले दो नाबालिग निकले चोर, दिन में करते रैकी फिर रात में चोरी

# केकड़ी : दिनदहाडे़ भरे बाजार में गायब हुए किसान दंपती के 80 हजार रुपए, लगातार बढ़ रही चोरियां

# आज फिर जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई तस्करी, पोर्टेबल स्पीकर में छिपा था 20 लाख का सोना

# चूरू : बैंक का प्रतिनिधि बन किया फोन, खाते से की 2 लाख 20 हजार रुपए की ठगी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com